Asus Zen Phone Max Pro m2 Specifications

नमस्कार दोस्तों, Best Smartphones में यह मेरा पहला आर्टिकल है तो आज के इस पहले आर्टिकल में हाल ही में लांच हुए Smartphone ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 के बारे में जानकारी शेयर करने जा रहा हु.

2018 कुछ ही दिनों में ख़त्म होने वाला है और इस वर्ष में कई नयी कंपनी ने अपने Smartphones को India में लॉन्च किये. कुछ कम्पनिया सफल रही जैसे की REAL ME और कुछ नहीं.

आज हम ASUS की बात करने वाले है. ASUS भी अपने कुछ बेहतरीन Smartphones इंडिया में बेच रही है जैसे की asus zenfone max pro m1. हाल ही में Company ने ASUS ZENPHONE MAX M1 का Upgraded model लांच किया ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 यह फ़ोन बहोत ही बढ़िया specifications के साथ आता है.

asus_zenfone_max_pro_m2

ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 SPECIFICATIONS:

CAMERA: रियर Camera की बात करे तो आपको इसमें primary lens 12 MP और secondary lens 5 MP का दिया गया है जो की Depth Sensor के साथ आता है. Front Camera बात करे तो इसमें 13 MP का Camera LED Flash के साथ दिया गया है.

DISPLAY: ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 में आपको 6.26 इंच का नोच वाला डिस्प्ले दिया गया है और प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorila Glass 6 भी लगाया गया है.

BATTERY: ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 में आपको 5000 MAH की बैटरी दी गयी है.

STORAGE: ASUS ZENPHONE MAX PRO M2 तीन वैरिएंट में आता है.

1) 6 GB RAM & 64 GB STORAGE
2) 4 GB RAM & 64 GB STORAGE
3) 3 GB RAM & 32 GB STORAGE

और इसमें आपको Dedicated Micro SD Card स्लॉट भी दिया गया है जो 2TB तक support करता है.

Display IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors
6.26 inches
1080 x 2280 pixels, 19:9 ratio
Corning Gorilla Glass 6
OS Android 8.1 (Oreo)
Processor Qualcomm SDM660 Snapdragon 660 (14 nm)
GPU Adreno 512
Storage 64 GB, 4/6 GB RAM or 32 GB, 3 GB RAM
microSD, up to 512 GB (dedicated slot)
Main Camera 12 MP, f/1.8, 1/2.9″, 1.25μm, PDAF
5 MP, f/2.4, 1.12µm, depth sensor
LED flash, HDR, panorama
Video: 2160p@30fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
Selfie camera 13MP, f/2.0, 1.12µm
LED flash, HDR
Video: 1080p@30fps
Battery Non-removable Li-Po 5000 mAh battery
Sensors Fingerprint (rear-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass

 

अगर आप इस Smartphone को खरीदना चाहते हो तो आप FlipKart पर जाकर इसे खरीद सकते हो.

अगर आपको यह जानकारी userful लगी तो आप इसे आपने Friends के साथ भी शेयर कर सकते हो.

धन्यवाद्.

Share karo Dost!

Leave a Comment