Diksha app kya hai? | Diksha app ka use kaise kare?

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की Diksha app kya hai? और Diksha app ka use kaise kare? 

यदि आप एक Student है या फिर आप एक Teacher है या फिर आप Parents है तो Diksha app आपके लिए एक बहुत काम की app हो सकती है.

Diksha app kya hai?

में आपको आशान भाषा में समजाउ के Diksha app kya hai तो Diksha app एक Online Education app है ओर यह app totaly free है मतलब की अगर आपको इस app से  पढाई करनी है तो आपको इसमें किसी भी प्रकार की fees नहीं देनी होगी.

Diksha app Ministry of Education, Govt of India के द्वारा develop करवाई गई app है ओर यह app National Council of Educational Research and Training (NCERT) के द्वारा चलायी जा रही है.

अगर आप एक Student है या फिर आप एक Student के Parents है तो आप अपने बच्चे को Diksha app में जरुर से register करवाना चाहिए.

इसके कई सारे benefits है जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की Diksha app completely free है तो आपको कोई fees नहीं भरनी पड़ेगी ओर ऊपर से अभी की situation आपको पता ही है की कोरोना की वजह से आज सारे schools बंध है.

और सब लोग अभी online study की तरफ जा रहे है तो आपके लिए या आपके बच्चे के लिए यह बेस्ट app रहेगा online पढाई करने के लिए.

अगर आप Parents है तो आपके लिये भी एक खास feature दिया गया है जिससे आप अपने बच्चो की studies को घर बैठे ही track कर सकेंगे जिससे आपको अपने बच्चे के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा की वह कहा अटक रहे है use पढने में क्या क्या परेशानी आ रही है आदि.

Diksha app से आप पहली class से लेकर 12th class तक की पढाई कर सकते है ओर यह app 10 अलग language को support करता है ओर आने वाले समय में और भी नयी languages इसमें डाली जा सकती है.

तो अगर आपकी local language इस app में available है तो आप इस app को अपनी language में use करके easily पढाई कर सकते है.

दीक्षा app में आपको पढाई करने के लिए अलग अलग प्रकार के मटेरियल मिलते है जेसे की Video content, PDF, HTML, ePub, H5P ओर quizzes. इसमें से आपके पसंदीदा content type में आप अपनी language में free में पढाई कर सकते है.

Diksha app ka use kaise kare?

Diksha app को use करने के लिए निचे दिए दये steps को अपने phone में follow कीजिये.

  • सबसे पहले Playstore पर जाए ओर Diksha app search कीजिये.

Diksha app ka use kaise kare

  • Diksha app को अपने phone में install कर लीजिए.
  • अब app को open कर लीजिये आपको अपनी पसंदीदा भाषा चुनने को पुचा जायेगा तो वहा से अपनी language select कर लीजिये.

Diksha app ka use kaise kare

  • अब आप अपनी Category select कर लीजिए. में यहाँ पर students select कर रहा हु.

Diksha app ka use kaise kare

  • अब आप जिस भी बोर्ड में पढाई कर रहे है उसे दिए गए लिस्ट में से अपने बोर्ड को select कर लीजिये.

Diksha app ka use kaise kare

  • अपना बोर्ड select करने के बाद नए screen पर अपना language ओर अपना class select कर लीजिये.

Diksha app ka use kaise kare

  • अब अपना State ओर अपना District select करके सबमिट कीजिये.

Diksha app ka use kaise kare

Congrats! आपने successfully अपना Diksha app का account create कर लिया है ओर आपके सामने home screen भी आ रहा होगा.

Diksha app ka use kaise kare

जिसमे आप अपने सभी subject के लिस्ट ओर अपने chapters को देख रहे होगे.

बारी बारी सब एक बार check कर लीजिये फिर अपना एक schedule बनाकर पढने के लिए बैठ जाइये.

यह भी पढनेलायक है:

तो दोस्तों, यह था हमारा  Diksha app kya hai? | Diksha app ka use kaise kare? के बारे में detailed आर्टिकल. आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो हमे निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.

Best of luck.

Share karo Dost!

Leave a Comment