DP का Full Form क्या होता है in Hindi

हैलो दोस्तो आज हम जिस टॉपिक के बारे मे बात कर रहे हे उस टॉपिक का नाम हे DP ka Full Form kya hota hai. वेसे तो आज social media का जमाना हे तो हर कोई DP के बारे मे एक दुशरे से बात करता ही हे लोगो को अपना DP दिखाना काफी पसंद होता हे । ओर लोग अपना DP नए नए trend के मुताबिक़ बदलते रहते हे । तो आज हम इस topic मे आप को कुछ सवालो के जवाब आपको जरूर देंगे।

DP का Full Form क्या होता हे?

अगर आप किसी को DP का full form पुछेंगे तो 99% लोग इसे Desktop Picture ही बताएँगे लेकिन DP का Full Form Display Picture होता हे । वेसे तो एसे कई अलग अलग मतलब होते हे DP के मगर वो सब एक subject पर लागू होते हे । यहा पर हमारा जो topic हे वो General DP यानि की Display Picture होता हे.

DP क्या हे ओर इसे कोन इसतमाल करता हे?

कोई भी व्यक्ति जो Social Media का उपयोग करता हे वो DP के बारे मे जरूर जानता होगा . DP आपके social media के account मे कोई भी picture लगाते हे उसे DP कहते हे. ओर लोग अपना DP बार बार बदलते रहते हे ओर नए नए trend के हिसाब से नये नये picture रखते हे. DP मे जरूरी नहीं की किसिकी फोटो ही हो आप अच्छा Slogan लगा सकते हे या फिर कोई Quotes जो की आप को पसंद हो.

DP के कितने प्रकार होते हे…?

जेसा की हमने आपको बताया की डिस्प्ले मे आप सिर्फ फोटो के अलावा कई ओर चिजे भी रखते हे पहेला हे किसी इंसान की picture वो कोई भी हो सकता हे आप , आप का favourite एक्टर या कोई भी जो आपको पसंद हो या फिर आप किसिको दिखाना चाहते हो । दुशरा विकल्प हे की आप कोई quotes ,messages ,slogan लगा सकते हे जो लोगो को motivate करे आ फिर लोगो को पसंद आए ।

वेसे तो ये आप पे depend करता हे की आप कोनसी Display Picture लगाना चाहते हे । ओर लोग आम तोर पर अपनी ही पिक्चर लगाना पसंद करते हे जिसे profile picture भी कहा जाता हे । अक्सर लोग DP मे वो तस्वीर लगाते हे जो वो travel कर के आए हो या फिर यादगार निसानी हो ।

इसे भी पढ़े: Full Form of TRP in Hindi

तो दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना की DP का Full Form क्या होता है. हालाकी इस टॉपिक मे हमने आपको DP के Full Form के अलावा भी कई ओर सवालो के जवाब भी दिये हे। तो में आशा रखता हु की आपको DP के बारे में कई सारी काम की इनफार्मेशन मिली होगी.

तो दोस्तो अगर आपको हमारा ये Full Form of DP केसा लगा हमे कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के जरूर बताएगा । ओर अगर आपके कोई प्रश्न हो तो भी आप हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखे हम आपके प्रश्न का उतर जरूर देंगे ओर अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो ओर अपने परिवार वालो से share अवश्य कीजेएगा ।

धन्यवाद।

Share karo Dost!

Leave a Comment