हेल्लों दोस्तो आज हम जिस topic के बारे मे बात करने जा रहे हे उसके बारे मे सुना तो सबने होगा मगर काफी कम लोग ही इसका मतलब जानते होंगे । आज हम Full Form of TRP के बारे मे बात करने जा रहे हे । लेकिन इस से जुड़े ओर भी सवाल हे जिसका उतर आपको जानना जरूरी हे ताकि आप को पता चले की TRP क्या हे ओर ये किस तरह से काम करता हे ।
TRP क्या हे ..? (What is TRP….?)
TRP के जरिये Television पे दिखाये जाने वाले कोई भी show की popularity जानने का एक जरिया हे । TRP का Full Form (Television Rating Point) होता हे . TRP से ये जान सकते हे की लोगो को क्या देखना पसंद हे . ओर कोई भी show या Channel की income TRP पर ही आधारित होती हे । TRP से लोगो की किस चीज को पसंद करते हे ओर किसे नहीं ये जान सकते हे जिस भी channel या show की TRP कम होती हे उसे अपने show या फिर channel को ज्यादा लोक प्रिय बनाने के लिए काम करना पड़ेगा ओर जो लोगो को पसंद आए वेसे ही Show देखाने होंगे तभी उस Channel या फिर Show की TRP बढ़ेगी. Channel या फिर Show को ये खास ध्यान रखना होगा के उसका content लोगो को कोई गलत जानकारी तो प्रदान नहीं कर रहा जेससे की लोगो मे भ्रम हो या फिर लोगो मे नफरत फेले । ये हर एक Channel या फिर Show की ज़िम्मेदारी होती हे ।
TRP केसे काम करता हे ..?
TRP एक संस्था चलाती हे जिसका नाम INTAM हे यह एक एसी टीम हे जो सबसे पहले दूरदर्शन के प्रसारण ओर उनके Show की जांच करती थी यह अब भी इसी काम मे जुटे इस कंपनी का काम होता हे घर घर जाकर लोगो की राय लेना ओर उनसे Channel या फिर Show के बारे मे सवाल करना ओर पता लगाना के लोगो की क्या पसंद हे क्या नापसंद हे । INTAM का Full form होता हे Indian Television Audience Measurement .
TRP केसे चेक करते हे ..?
TRP चेक करने के लिए पहला तरीका हे मीटर चेकर यह People Meter से भी जाना जाता हे । इसमे चुने हुये लोगो के घर मे मीटर लगाया जाता हे जो की उस घर के television मे लोग क्या देखते हे कितनी देर देखते हे यह सब चिजे रेकॉर्ड होती हे ओर उसके बाद ये सारा डेटा सर्वर मे स्टोर होता हे । जिससे पता चले की उस घर मे या फिर उन चुनिन्दा लोगो को सबसे ज्यादा क्या पसंद हे । ओर इसके हिसाब से पूरे देश मे उस Channel या फिर उस Show की एक TRP तय की जाती हे । ओर TRP को महीने या फिर हफ्ते मे दर्शाया जाता हे । ओर एसे नंबर भी दिये जाते हे ताकि किसकी TRP कितनी हे ये मालूम पड़े. TRP एक तरह का नंबर ही होता हे जिसका नंबर जायदा उसकी TRP भी ज्यादा, जिसके नंबर कम उसकी TRP भी कम होती हे ।एक बार ये डेटा People meter मे आ जाए फिर उसको INTAM को भेज दिया जाता हे । ओर फिर INTAM इस डाटा को Analysis करती हे ओर फिर TRP को देश के सामने रखते हे । TRP चेक करने के लिए जिन लोगो के घरो मे People Meter लगे हुये होते हे उनकी चल रहे shows या फिर Channel की एक एमेज people meter से ली जाती हे । ओर उस एमेज को INTAM एकठा करके भी एक डाटा बनाता हे जिससे TRP तय होती हे ।
TRP को कोन चलाता हे ..?
TRP को INTAM ओर DART जो की भारतीय एजेंसी हे । इन दोनों द्वारा ही TRP को निर्धारित किया जाता हे ओर ये तय होता हे की कोनसे channel या फिर कोनसे shows की TRP ज्यादा हे या कम हे । DART सबसे पहेले हमारे देश मे जब एक ही channel थी तब से काम कर रहा हे ।
TRP से किसको ओर केसे पेसे मिलते हे …?
अगर किसी Channel या Show की TRP ज्यादा हे तो उसके Producer ओर उनके Director को उस Channel या Show मे Advertising दिखाने पर पेसे मिलते हे । जिस Channel या Show की TRP ज्यादा उसकी Advertising Rate भी ज्यादा होता हे । कई एसी Channel ओर Shows भी होते हे जिसके Advertising Rate Second के हिसाब से लाखो मे होते हे । ओर इसी से उनलोगों को income होती हे जो इस Channel या Show को चलाता हे । यहा पर हम आपको एक एसी website के बारे मे बताएँगे जिससे आप भी किसी Channel या Show की TRP चेक कर सकते हे. www.barcindia.co.in
इस वैबसाइट की मदद से आप Channel या Show की TRP चेक कर सकते हे.
तो दोस्तो केसा लगा आपको Full Form of TRP का article केसा लगा कमेंट बॉक्स मे कमेंट कर के जरूर बताएंगा अगर आपको TRP से जुड़े कोई प्रश्न हे या फिर मुशकेली हे तो आप हमे इस article के comment box मे कमेंट कर के जरूर बताए । दोस्तो अगर आपको हमारा हे आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इस article को आप अपने दोस्तो ओर अपने फेमिली को अवश्य share कीजिएगा ओर अपने social media मे भी जरूर share कीजिएगा ।
धन्यवाद