Email | Gmail Id kaise banaye यह हमारा आज का topic है ओर इस article में हम जानेंगे की आप अपने phone से ओर computer से आसानी से email id कैसे बनाये.
Email id बनाने से पहले चलिये थोडा email id के बारे में जानते है की email id क्या है ओर email id का use कहा पर होता है.
Email id आपका एक virtual address है जिसकी मदद से आप अपने id से किसी ओर की id पर कुछ भी share कर सकते है जैसे की text message ओर images. Email id का use ज्यादातर official work के लिए किया जाता है.
अगर आप एक smartphone यूजर है तो आपको पता ही होगा की smartphone चलने के लिए email id होना कितना जरूरी होता है क्योंकी email id के बिना आप मोबाइल में कुछ भी use नहीं कर सकते जैसे की Youtube, Facebook, Gmail ओर दुसरे कई सारे apps जिसको चलने के लिए email id होना आवश्यक होता है.
तो इस्सी की ध्यान में रखते हुए हम आज आपको अपनी Email id कैसे बनाये यह hindi में step-by-step बताने वाले है.
Email का full form क्या होता है?
Email का full form Electronic mail (इलेक्ट्रोनिक मेईल) होता है.
Email | Gmail Id kaise banaye Hindi?
Email id बनाने के लिए आपके phone में internet होना आवश्यक है तो चलिये अब जैसे हम आपको बताते है उस तरह निचे दिए गए steps को follow कीजिये.
- सबसे पहले अपने मोबाइल phone या फिर अपने computer में Browser को open कीजिये.
- अब Gmail.com यह url पर click करके use open कर लीजिये.
- अब आपको एक Sign in form मिलेगा उसके निचे Create account होगा उसके उपर click कर लीजिए.
- आपके सामने एक Sign up form होगा वहा पर आपको आपकी details पूछी जाएगी.
- वहा पर आप अपना First name में अपना नाम ओर last name में अपनी सरनेम दाल दीजिये.
- अब आपको User name दाल ना पड़ेगा वहा पर आप जो भी username रखना चाहते है वह type कीजिये.
- मे यह मेरा नाम ओर surname का फर्स्ट letter use कर रहा हु ओर कुछ नंबर भी जैसे dipeshs
- अगर यह नाम available होगा तो यह मुझे मिल जायेगा ओर मेरा username होगा dipeshs123456@gmail.com.
- अगर आपको अपना सिलेक्टेड usename नहीं मिलता तो आप google के द्वारा दिए गई suggested names में से भी किसी एक को use कर सकते है.
- अब निचे आप जो भी password रखना चाहते है वह type करके Next बटन के उपर click कीजिये.
- अब आपको अपना mobile no ओर अपना कोई दूसरा email id डाल ने के लिए option मिलेगा हाला की यह दोनों optional है तो नहीं डालोगे तो भी चलेगा.
- पर में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल ने के लिए recommend करूँगा क्यों यह आपके account को secure करने में ओर recover करने में मदद करेगा.
- अब ठीक निचे अपने birthdate ओर अपने gender select करके Next बटन को दबा दीजिये.
- अब आपके सामने gmail की privacy policy का page खुलेगा उसको पढके scroll down करके निचे I agree का बटन दिया है use click करे.
Congrats! आपने अपना Email id successfully बना लिया है ओर आप इसे किसी भी जगह use कर सकते है.
Gmail id kaise banaye mobile se Hindi?
अगर आपका यह question है की Gmail id अपने phone से कैसे बनाये तो ओर अगर आप browser का use ना करके अपने phone में Gmail के app से अपनी email id बनाना चाहते है तो शुरुआत के ही कुछ steps change होंगे बाकि सब steps same ही रहेंगे.
- सबसे पहले आप अपने phone में दिए गए Gmail app को open कर लीजिये.
- अगर आप पहली बार ही open करेंगे तो आपको कई सरे option मिलेगे वहा से Google या Gmail select कर लीजिये.
- अब Sign in screen ओपन होगा वहा सबसे निचे Create account का option मिलेगा उसके उपर click कर दीजिये.
अब बाकि सारे steps जो हमने उपर बताये है उसके जैसे ही same है तो आप उपर दिए गए steps को follow कर सकते है ओर अपने gmail id अपने phone से बना सकते है.
अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.
इसे भी पढ़े: Google Task Mate Invitation Code India : घर बैठे Google से ढेरो पैसे कमाओ
तो दोस्तों यह था हमारा Email | Gmail Id kaise banaye Hindi में aritcle आपको कैसा लगा यह हमें निचे comment में जरुर बताइए.
धन्यवाद