Gmail ka password kaise change kare | Email id ka password kaise change kare

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे की Gmail ka password kaise change kare ओर हम यह भी कह सकते है की Email id ka password kaise change kare हिंदी में.

वैसे तो आपको पता ही होगा की हमारे जो भी online accounts होते है उसके password को हमें थोड़े थोड़े टाइम के बाद change करते रहना चाहिए जिससे हमारा account secure रह सके ओर कोई हमारे account को हैक करके access ना कर सके.

आप भी मेरी तरह एक active online user है इसीलिए आपको भी यह ख्याल आया होगा की आप अपने Gmail id का password change करे ओर अपने account को ओर भी सुरक्षित बना सके.

Gmail ka password kaise change kare:

आप हमारे दिए गए simple steps को follow करके अपने Gmail id का password change कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने phone में Gmail app को open करले.
  • अब उपर दिए गए अपने profile picture के ऊपर click करे.

Gmail ka password kaise change kare

  • अब Google account option को click कीजिये.

Gmail ka password kaise change kare

  • आपके सामने एक नया screen open होगा.
  • उसमे उपर दिए गए menu में से security वाले tab को open करले.

Gmail ka password kaise change kare

  • अब Password वाला option है उसके ऊपर click कीजिये.

Email id ka password kaise change kare

  • आपके सामने एक नया screen open होगा उसमे आपके अपना old password पूछेगा वहा पर अपना old password डाल कर Next बटन दबा दीजिए.

Email id ka password kaise change kare

  • अगर आपने सही password डाला होगा तो आपके सामने नया screen open होगा.
  • वहा पर आपको New password डाल ने का option मिलेगा तो वहा पर आप जो भी password रखना चाहते है use दो बार type कर दीजिए ओर फिर Next बटन को दबा दीजिए.

Congrats! आपका Gmail id का password successfully change हो चूका है आपको थोड़ी ही देर में Google की ओर से email आएगा जिसमे लिखा होगा आपका password change हो चूका है.

तो दोस्त, में आशा करता हु की हमारा यह article Gmail ka password kaise change kare आपको usefull लगा होगा.

इसे भी पढ़े:

आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो हमें निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.

धन्यवाद

Share karo Dost!

Leave a Comment