Google Play Store ki ID kaise banaye? – How to make play store id in hindi

हेल्लो दोस्तों, तो आज का हमारे ब्लॉग पोस्ट का topic है Google Play Store ki ID kaise banaye? आप एक smartphone यूजर है तो आपको smartphone को use करने के लिए या फिर Playstore से apps download करने के लिए आपकी email id होना जरुरी है.

ओर अगर आपको यह नहीं पता की आप अपने smartphone में Play store के लिए Email id कैसे बना सकते है तो आप सही जगह पर हो आप को यहाँ step-by-step email id कैसे बनाते है वह सिखाया जायेगा.

तो चलिये email id बनाना सीखते है

Google Play Store ki ID kaise banaye? 

आप जब भी एक नया smartphone लेंगे ओर use पहली बार start करेंगे तो आपको email id दल ने के लिए कहा जायेगा पर आप वह step को skip कर दिए थे ओर उसके बाद play store या फिर किसी ओर google के open किये होगे तो वह आपको अपनी Email id दाल ने के लिए बोलेगा.

तो अब हमें क्या करना है?

सबसे पहले अपने phone के menu में जाकर Play store को open कर लीजिये.

  • Play store open होने के बाद आपको कई सारे options मिलेंगे वहा से Google को select कर लीजिए.
  • अब जो Login करने के लिए screen open हुआ है वहा निचे Create account का option है उसपे click कीजिये.
  • अब आपके सामने एक Sign up form open होगा.

Gmail Id kaise banaye Hindi 1

  • सबसे पहले अपना Name ओर दुसरे बॉक्स में अपना Surname डालिए.
  • अब निचे आप जो भी Username रखना चाहते है वह डालिए.
  • Username दाल ने के बाद निचे आप जो भी Password रखना चाहते है वह type कीजिये.
  • अब Next बटन दबा दीजिये.

Gmail Id kaise banaye Hindi 2

  • अब नए screen में आपको Mobile number दाल ना पड़ेगा तो पहले बॉक्स में अपना Mobile no. दाल दीजिये.
  • अब निचे Birth-date का option है वहा अपना birth-date select करके Next बटन को दबा दीजिये.

Gmail Id kaise banaye Hindi 3

  • अब आपके सामने gmail की privacy policy का page खुलेगा उसको पढके scroll down करके निचे I agree का बटन दिया है use click करे.

Gmail Id kaise banaye Hindi 4

Congrats! आपकी Play store की id बन चुकी है ओर आप play store ओर google के सारे apps को use कर सकते है. 

Google Play Store ki ID kaise hataye? – How to remove playstore id in hindi

Google Play Store id या अपने Gmail id अपने phone से remove करने के लिए आप हमारे निचे दिए गए steps को follow कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने Phone के Settings app को open कर लीजिये.
  • अब scroll down करके निचे चले जाइए.
  • वहा आपको Users & accounts का option मिलेगा उसके उपर click करिए.

How to remove playstore id in hindi

  • अब account लिस्ट में से अपना Gmail id है use select कीजिये.
  • अब ऊपर की ओर आपको 3 डॉट्स (option menu) दिखेगा उसके उपर click कीजिए.

Google Play Store ki ID kaise hataye

  • अब Remove account के उपर click कीजिये.

आपका account successfully आपके phone से remove हो चूका है.

यह भी पढ़े: English ko Hindi me translation kaise kare

तो दोस्तों यह था हमारा Google Play Store ki ID kaise banaye? ओर Google Play Store ki ID kaise hataye के बारे में एक step-by-step अर्टिकल.

आपको कैसा लगा यह हमें निचे commnet करके जरूर से बताइयेगा.

धन्यवाद.

Share karo Dost!

1 thought on “Google Play Store ki ID kaise banaye? – How to make play store id in hindi”

Leave a Comment