Hotspot ka Password kaise change kare

हेल्लो दोस्तों, आज हम Mobile जो Hotspot आता है उसके बारे में बात करने वाले है तो आज हम जानेंगे की आप कैसे आपने Hotpsot ka Password kaise change करे.

अगर आपको यह question है की Hotspot में Password change करने की क्या जरूरत है तो पहले हम यह जान लेते है की थोड़े थोड़े time के बाद हमें क्यों अपने हॉटस्पॉट का password चेंज करना चाहिए.

तो अगर आपने पहले कभी किसी को अपने Mobile Hotspot का पासवर्ड दिया है तो वह password सामने वाले यूजर के device में save हो जाता है ओर अगली बार जब भी आप अपने device का हॉटस्पॉट चालू करेंगे तो वह यूजर आपके आजू बाजु में होगा तो उसका मोबाइल आपके हॉटस्पॉट से automatically connect हो जायेगा ओर आपको पता भी नहीं चलेगा की वह आपका internet use कर रहा है.

ओर दूसरा यह भी है की अगर वह मोबाइल का जानकार है तो अपने मोबाइल से आपके Hotspot का password निकाल के दुसरो के साथ भी share कर सकता है ओर आपके मोबाइल को हैक भी कर सकता है.

तो इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको recommend करते है तो आपको हर थोड़े दिन में आपने Mobile के Hotspot का Password बदलते रहना चाहिए ताकि ओर कोई इसका दुरुपयोग ना कर सके.

Hotspot का password कैसे change करे in Hindi :

Step 1: सबसे पहले अपने Mobile में Settings को ओपन करले.

Step 2: अब Network & Internet वाले option पे click करे.

Step 3: अब Hotspot & Tethering का option होगा use open करे.

Step 4: नए स्क्रीन में Wifi Hotspot का option होगा उस पर click करे.

Step 5: अब जो नया स्क्रीन open हुआ उसमे Hotspot password option है उसके उपर tap करे.

Step 6: आपको new password के लिए पूछेगा उसमे नया password दाल के OK दबा दीजिए.

Hotspot ka Password kaise change kare Hindi-TaknikiGyan

Congrants! आपके Hotspot का password change हो चूका है ओर अब पुराने लोग जिसके पास आपका password था वह आपके device से connect नहीं हो पाएंगे जब तक आप उसको नया password न दे.

इसे पढ़े: WiFi का पासवर्ड कैसे बदले in Hindi

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने जाना की अपने Hotspot ka Password kaise change kare. में आशा रखता हु की आपको हमारे इस article से काफी मदद मिली होगी ओर हा अच्छा लगा तो अपने friends के साथ जरुर share कीजियेगा.

धन्यवाद

Share karo Dost!

1 thought on “Hotspot ka Password kaise change kare”

Leave a Comment