नमस्कार दोस्तों ,
WhatsApp Stickers आज कल बहोत चर्चा में है।
हाल ही में दिवाली पर आपके फ्रेंड्स ने आपको दिवाली विश करते हुए कई सारे stickers आपको WhatsApp पर भेजे होंगे. क्या आपको पता है वो stickers आप अपने फ्रेंड्स एंड फेमिली मेंबर्स को कैसे सेंड कर सकते हो? आज यह आर्टिकल में यह कवर करने जा रहा हु.
सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन कीजिये और आप जिसको stickers भेजना चाहते हो उसका चेट विंडो ओपन कर लीजिये। अब निचे दिए गए इमोजी आइकॉन पर क्लिक कीजिये. सबसे निचे आपको तीन icons दिखाय देंगे जैसा की नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिया गया है।
यह तीन icons में पहला आइकॉन पहला आइकॉन emoji का है, दूसरा आइकॉन GIF का है और तीसरा आइकॉन stickers का है। अगर आपके whats app पर sticker का आइकॉन नहीं दिखाई दे रहा है तो प्ले स्टोर पैर से अपने व्हाटस अप्प को अपडेट कर लीजिये। whats app अपडेट करने के बाद आपके व्हाटस अप्प पर भी स्टीकर का आइकॉन आ जायेगा।
अब स्टीकर के आइकॉन पैर क्लिक कीजिये तो आपको whats app के डिफ़ॉल्ट स्टिकेर्स देखने को मिलेंगे वह स्टीकर आप सेंड भी कर सकते हो सेंड करने के लिए सिंपली उस पर क्लिक कीजिये।
आप नए स्टिकेर्स डाउनलोड भी कर सकते हो. डाउनलोड करने के लिए कीबोर्ड ऊपर दिए गए प्लस (+) साइन पर क्लिक कीजिये वहा पैर आपको स्टीकर का लिस्ट मिलेगा आपको स्टिकेर्स पसंद है वो डाउनलोड कर लीजिये और अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजिये.
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा और useful लगा तो अपने फ्रेंड्स क साथ शेयर करना मत भूलना.
धन्यवाद