Jio Phone में WhatsApp DP कैसे लगाते है?

Jio Phone में WhatsApp DP कैसे लगाते है? यह हमारा आज की पोस्ट का topic है. अगर आप भी jio phone के user है ओर अपने whatsapp का DP change करना चाहते है तो आप हमारा यह article पढ़ सकते है.

Jio के phone में whatsapp का app चलता है यह एक अच्छी बात है क्यों यह एक feature phone है ओर whatsapp एक smartphone का app है.

WhatsApp jio phone में चलता है यह एक अच्छी बात तो है ही पर whatsapp के सभी features जो आपको एक smartphone के version में मिलते है वह सभी features आपको jio phone में भी मिल जाते है.

अगर आप जानना चाहते है की DP का Full Form क्या होता है तो में बतादू की DP का full-form Display Picture होता है. जिसे हम profile picture भी बोल सकते है. आप जो DP set करते है वह आपके profile के साथ दीखता है ताकि लोग आपका DP देखकर आपको easily पहचान सके.

Jio Phone में WhatsApp DP कैसे लगाते है?

दोस्तों, whatsapp पर DP set या change करना काफी आसान है आप हमारे दिए गए steps को follow करके अपने Jio Phone में WhatsApp DP लगा सकते है.

खास सुचना: WhatsApp DP को change या set करने के लिए आपके Jio Phone में internet होना जरुरी है. इसके बिना app WhatsApp में अपना DP update नहीं कर सकते.

अगर आपके पास internet पैक नहीं है तो आप किसी का WiFi use करके भी कर सकते है.

Jio phone में DP change करने के steps

  • सबसे पहले अपने jio phone में WhatsApp को open कर लीजिये.
  • WhatsApp open होते है आपको निचे की तरफ 3 menu दिखेंगे वहा Options लिखा हुआ होगा ठीक उसके निचे का बटन दबा कर whatsapp options को open कर लीजिये.
  • अब आपको सबसे निचे Settings दिखेगा उसके उपर OK का बटन दबा दीजिये.
  • नया screen open होते ही सबसे पहले आपको Profile लिखा हुआ मिलेगा उसके उपर OK बटन दबा दीजिये.
  • अब नया screen open हुआ होगा जिस details दिख रही होगी वहा सबसे पहले Profile Photo का option मिलेगा उसपे click कीजिये.
  • अब आपको 2 options मिलेंगे Gallery ओर Camera.
  • अगर आप camera से photo click करके use अपने DP में set करना चाहते है तो camera के open click कीजिये.
  • ओर अगर आप gallery से select करना चाहते है तो Gallery के उपर click कीजिये.
  • अपने मनपसन्द photo को select करके निचे Done का option होगा उसके निचे का बटन दबा दीजिये.
  • अब आप whatsapp में फिर से आ जायेंगे यहाँ आपको दोबारा Done का बटन दबा देना है.

Congrats! आपने successfully अपने Jio Phone में WhatsApp DP change कर दिया है.

तो देखा दोस्तों, WhatsApp पर अपना DP update करना कितना आसान था. में आशा करता हु की आपने भी हमारे steps follow करके अपना DP change कर दिया होगा.

Jio Phone में WhatsApp DP कैसे update करे?

तो दोस्तों, में एक बात आपको बता दू की whatsapp पर DP लगाना, change करना या फिर update करना सब एक ही होता है ओर सबके लिए एक जैसे ही steps follow करने पड़ते है इसके लिए कोई अलग से steps follow नहीं करने पड़ते है.

तो अपने whatsapp का DP update करने की लिए भी आप हमारा ऊपर दिए गए steps को ही follow कर सकते है.

इसे भी पढ़े:

तो दोस्तों, यह था हमारा Jio Phone में WhatsApp DP कैसे लगाते है? के बारे में step-by-step article. में आशा करता हु की यह आपको usefull लगा होगा. अगर usefull लगा तो अपने दोस्तों के साथ ओर अपने social media पर ज़रूर से share कीजियेगा.

आपके koy सवाल या सुजाव हो तो आप हमें निचे comment करके भी बता सकते है.

धन्यवाद

Share karo Dost!

Leave a Comment