Jio phone me Whatsapp emoji kaise bheje? | how to send emoji on jio phone?

तो आप भी एक Jio phone यूजर है ओर search कर रहे है की Jio phone me Whatsapp emoji kaise bheje? तो आप सही जगह पर आये है.

दोस्तों, आज हम इस article के माध्यम से बताने जा रहे है की आप अपने Jio phone से whatsapp पर emoji कैसे send कर सकते है.

Jio phone me Whatsapp emoji kaise bheje?

दोस्तों, ज्यादा समय बरबाद ना करके हम आपको पहले ही बता दे की आप Jio phone के Whatsapp से directly emoji send नहीं कर सकते जैसे आप smartphones में कर सकते है.

पर इसका मतलब यह नहीं है की आप अपने Jio phone से emoji send नहीं कर सकते.

हम आपके लिए 2 ऐसी tricks लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Jio phone में whatsapp से emoji send कर सकेंगे.

#Trick 1:

Jio phone में emoji send करने के लिए आपको एक website पर जाना होगा जिसका नाम है GetEmoji. इस website पर जाते ही आपको कई सारे emojis मिल जायेंगे.

Jio phone me Whatsapp emoji kaise bheje

अब आपको क्या करना है की आपको जो भी emoji send करना है उस emoji को इस website से कॉपी करना होगा ओर फिर आपको जिसको भी यह emoji send करना है उसके whatsapp chat में जाकर आप जहा message type करते है वहा paste कर देना है ओर send का बटन दबा देना है.

Congrats! आपने अपने Jio phone से Whatsapp में emoji send कर दिया है.

#Trick 2:

अगर आपको पहली trick है उसका इस्तेमाल नहीं करना या फिर आपको वह trick आसान नहीं लगती तो आप यह trick का भी इस्तेमाल करके अपने Jio phone में whatsapp से emoji send कर सकते है.

अब आपको क्या करना होगा अपने किसी दोस्त का smartphone लेके उसमे से आपको जो भी emoji चाहिए वो one-by-one अपने whatsapp पर send कर दीजिए.

अब आपको जब भी emoji send करना है तो अपने दोस्त के chat window में आकर आपको जो भी emoji चाहिए वह copy करके किसी को भी send कर सकते है.

यह भी interesting है :

तो दोस्तों, यह था हमारा Jio phone me Whatsapp emoji kaise bheje के बारे में हमारा अर्टिकल आपको कैसा लगा ये हमें निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.

ओर आप इन दोनों tricks में से कोनसा use करने वाले हो यह भी हमें बताइयेगा.

धन्यवाद.

Share karo Dost!

Leave a Comment