Jio Phone me WhatsApp kaise Install kare

आज का time fast communication का है ओर इसके चलते हमें कई सारे Apps मिलते है जिससे हम मिलो दूर बैठे अपने दोस्त या रिश्तेदार एक click में बात कर सकते है ओर इसमें WhatsApp का बड़ा योगदान रहा है. WhatsApp किसी smartphone में तो आसानी से install हो जाता है पर अगर आप jio का Phone यूज़ करते हो तो आज हम जानेंगे की हम अपने Jio Phone में WhatsApp कैसे Install करे.

अगर आपको पता ना हो तो में ये बता दू की Jio phone में आपको जो OS(Operating System) मिलता है उसका नाम Kai OS है जो KaiOs Technologies Limited के द्वारा develop किया गया है.

Jio phone जब पहली बार launch हुआ था तब हम उसमे third-party apps को install नहीं कर सकते थे ओर हम यह भी कह सकते थे की उसमे हमें apps install करने के लिए koy AppStore नहीं मिलता था जैसे की हमें Android phone में apps install करने के लिए PlayStore ओर Apple के phone में AppStore मिलता है.

Jio phone में WhatsApp कैसे install करे in Hindi

अगर आप यह article 2020 में पढ़ रहे है ओर आपका Jio phone latest KaiOs के version पे चल रहा है तो आपको JioStore नाम का एक app मिलेगा जहा से आप कई सारी apps को अपने jio phone में install करसकते हो.

तो सबसे पहले आपको अपने phone के settings में जाकर चेक करना पड़ेगा की आपका phone अपडेटेड है की नहीं ओर अगर आपको सरल रस्ते से चेक करना है तो आप अपने phone का मेनू open करे ओर उसमे देखे की JioStore नाम का app आपके phone में install है या नहीं अगर है तो आप अपने jio phone में WhatsApp install करने के लिए रेडी है ओर नहीं है तो आप अपने phone को settings में जाकर Update कर सकते हो.

तो WhatsApp को install करने के लिए सबसे पहले JioStore app को open करे ओर scroll down करके निचे जाइए जहा पर आपको WhatsApp दिखे उसके उपर click कर दीजिए अब जो नया स्क्रीन open हुआ उसमे आपको install लिखा हुआ दिख रहा होगा तो उसके नीचे जो OK बटन दिया है उसे दबाइये आपको दिख रहा होगा की whatsapp आपके phone में download हो रहा है.

Download complete होने पर WhatsApp आपके phone में install हो जायेगा ओर आप इसे अपने menu में भी देख सकते है. अब WhatsApp को use करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से register करना होगा जो की वो बहोत  ही easy steps है ओर आपको whatsapp open करके यह कर सकते है.

Video Credit: KK World

Jio phone me WhatsApp update kaise kare

तो चलिये अब हम जानते है की आप अपने Jio phone में WhatsApp update kaise करे.

जैसे की हमलोग जानते है की कोई भी product या software perfect नहीं होता वो थोड़े थोड़े changes ओर हम कहे की नए नए updates के साथ ही perfect बनता जाता है वैसे WhatsApp में भी कई खामिया होगी जो new updates के साथ ठीक हो जाती है ओर ऐसे कई security के issue भी होते है जो developer उसपे काम करके use पहले से ज्यादा secure बना देता है.

तो हमें भी अपने whatsapp को secure रखना है ओर नए features का इस्तेमाल करना है तो जब भी koy नया update आये तो हमें भी अपने whatsapp को update कर लेना चाहिए ओर easily हो जाता है.

आपको whatsapp update करने के लिए अपने JioStore app को open करना पड़ेगा ओर जहा whatsapp दिखे वहा click करके अंदर चले जाइए अब आपको निचे Update लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा ठीक उसके निचे का button दबा दीजिये आपका whatsapp थोड़ी देर में update हो जायेगा.

Jio phone me WhatsApp uninstall kaise kare

वैसे तो कोई एकबार WhatsApp use करने लगता है  तो लम्बे टाइम के लिए whatsapp को अपने phone में से नहीं निकालेगा पर अगर आपने whatsapp remove करने का सोच लिया है तो चलिये हम यह जान लेते है की आप अपने Jio phone में WhatsApp uninstall कैसे करे.

जैसे WhatsApp को Jio phone में install ओर update करना आसन है उसी तरह use uninstall करना भी एकदम easy है आपको क्या करना होगा तो सबसे पहले आप JioStore app को open कर ले बाद में whatsapp को open करे अब आपको ठीक निचे बिच में Uninstall लिखा हुआ दिख रहा होगा ठीक उसके निचे का जो बटन है उसको दबा दीजिये ओर थोड़ी देर में whatsapp आप के phone में से delete हो जायेगा.

Read this:

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना की Jio phone me WhatsApp kaise install करे ओर use update ओर uninstall कैसे करे. में आशा रखता हु की हमारा यह article आपको बहुत काम लगा होगा ओर आपको यह पसंद आया है तो इससे अपने friends के साथ share करना मत भूलियेगा.

चलिये मिलते है फिर किसी ऐसे ही नए usefull article में तब तक के लिए जय हिन्द.

धन्यवाद.

Share karo Dost!

1 thought on “Jio Phone me WhatsApp kaise Install kare”

Leave a Comment