अगर आप भी Josh app पर video बना रहे है तो आपके दिमाग में यह question तो जरुर आया होगा की Josh app se paise kaise kamaye?
जोश app एक short video platform है जहा पर आप दुसरे creator के videos देख सकते है ओर अगर आप भी videos बनाना पसंद करते है तो अपने videos josh app पर publish भी कर सकते है.
Josh app पर कई सारे video creators है जो josh app पर video डालकर अच्छा पैसा कमा लेते है और यही देखकर आपको भी यह खयाल आया होगा की Josh app par paise kaise kamaye.
Josh app se paise kaise kamaye (5 तरीके से):
जैसे आप youtube पर videos दाल कर youtube ads से direct पैसे कमा सकते है उस तरह josh app में आप directly पैसे नहीं कमा सकते है क्युकी josh app में अपने content को monetize करने का कोई direct source नहीं है.
आप भले ही जोश app से direct पैसे नहीं कमा सकते पर आज में आपको ऐसे 5 तरीके बताने वाला हु जिससे आप josh app पर video दाल कर खूब सारा पैसा earn सकते है.
Affiliate Marketing:
अगर आपको Affiliate marketing क्या है यह नहीं पता तो में आपको short में बता दू की आप online किसी product को अपने affiliate link से sell करवा के उसमे से थोडा commission कमा सकते है.
आपकी josh app पर जिस भी प्रकार की audience है उस तरह के products app find करके अपने videos के through sell करवा के earning कर सकते है.
Sponsorship:
अपने videos के माध्यम से तगड़ा पैसा कमाने का यह एक बहुत ही आचा तरीका है. अगर आपके पास 1 लाख के आसपास followers है तो आपको अलग अलग companies contact करेगी उसके products को आपसे promote करवाने के लिए.
और आप उसके बदलेमे company से तगड़ा पैसा चार्ज कर सकते है.
Promote other creator:
अगर आपके पास ज्यादा followers है तो आपके ही category के दुसरे creator की profile को आप promote करके भी आप पैसे कमा सकते है.
हाला की इसमें आपको तगड़ी income तो नहीं होगी पर वो कहते है ना की तिनके तिनके से समंदर भरता है तो आप भी थोडा amount चार्ज करके month में 8 से 10 creator को promote करके अच्छा पैसा कमा सकते है.
Merchandise:
अगर आपकी फेन following कुछ ज्यादा ही है तो आप अपने ब्रांड की merchandise भी launch करके उससे कई सारा पैसा बना सकते है.
आप अपनी ब्रांड के प्रिंटेड t-shirts, coffee mugs और mobile covers बेच सकते है जिससे आपको अच्छी आमदनी हो सकती है.
Donations:
यह भी आज के दिनों में आपके लिए पैसा कमाने का बढ़िया रास्ता बन सकता है. youtube पर इसे membership के नाम से जाना जाता है और यह feature instagram पर भी आने वाला है.
आप donation लेने के लिए PayTm, Google pay या फिर PhonePe का use कर सकते है.
इसे भी पढ़े: Flipkart me job kaise paye in hindi
तो दोस्तों, यह था हमारा Josh app se paise kaise kamaye के बारे में detailed अर्टिकल आपको कैसा लगा हमें निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.
धन्यवाद.