Mi | Redmi Phone को Factory Reset Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों,

आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप अपने Mi/ Redmi Phone को Reset kaise kare ?

Smartphone को reset करना थोडा tricky है लेकिन मुस्किल नहीं. तो आप भी हमारी यह पोस्ट में दिए गई steps को follow करके अपने smartphone को आसानी से reset कर सकते हो.

वैसे तो दोस्तों अपने smartphone को reset करना कोई बडी बात नहीं है लेकिन reset करने से पहले आपको एक खास काम करना होगा वर्ना आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है.

तो आपने smartphone को reset कैसे करे वो बताने से पहले में आपको जो खास काम करना है वो है अपने smartphone का जो भी data है यानि की Images ओर videos उसका आपको backup लेना पड़ेगा.

अगर आपके पास घर में दूसरा कोई phone है तो आप उसमे भी data transfer कर सकते हो या फिर आपके पास computer है तो उसमे भी आप अपने phone के data कॉपी कर सकते हो.

दोस्तों जब भी हम अपने phone को reset करते हो तो हमारे phone में जो भी data है वो सब delete हो जाता है तो इसीलिए अपने data का backup लेना जरुरी है.

Mi/ Redmi | Xiaomi Phone को Reset kaise kare ?

अगर आप Mi/ Redmi का phone use कर रहे हो तो आपको पता ही होगा की Mi/ Redmi के दो अलग category में phone आते है. एक MiUi के साथ आता है ओर दूसरा Android One के साथ आता है.

वैसे तो Mi/ Redmi 90% phones MiUi के साथ ही आते है तो पहले हम MiUi वाले phones है उसमे कैसे reset कर सकते है उसकी बात करते है.

Mi/Redmi Phone (MiUi वाले) को Reset kaise kare ? 

अपने smartphone को factory reset करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे.

Redmi Phone (MiUi वाले) को Reset kaise kare

  1. सबसे पहले अपने phone का backup ले लीजिये.
  2. अब अपने phone के menu में जाकर settings को open किजीये.
  3. अब आपको कई सरे options दिखाई दे रहे होगे उसमे सबसे पहले जो About phone का option होगा उसके उपर click कर दीजिये.
  4. अब आपको सबसे निचे Backup & reset का option दिखेगा उसके उपर click कीजिए.
  5. अब एक नया screen open होगा उसमे सबसे last में Erase all data (factory reset) का option होगा उसपे click कर दीजिये.
  6. अब अगर आपने अपने Mi Account से login करा होगा तो आपके password का पूछेगा उसमे अपना password डाल कर OK press कीजिए.
  7. अब आपको एक message दिखेगा जिसमे लिखा है “क्या आप सच में अपने phone को reset करना चाहते है?” वहा निचे Yes का बटन होगा वो दबा दीजिये.

अब आपका phone restart होगा ओर आपके phone में जो भी data होगा उसको delete करके आपके phone को reset कर देगा ओर आपका phone फिर से नए जैसा हो जायेगा.

एक बात याद रखिये जब भी आप अपने phone को reset करते हो तो use पहली बार चालू होने में थोड़ी देर लगेगी तो उससे डरियेगा मत.

Mi (Android One) Phone को Reset kaise kare ?

अगर आपके में Mi A1, A2 या A3 है तो आपको पता होगा की यह तीन phone Android One के साथ आते है. तो इन को reset करने का तरीका थोडा अलग है.

Mi (Android One) Phone को Reset kaise kare

 

  1. सबसे पहले अपने phone का backup ले लीजिए.
  2. अब अपने phone के Settings में जाइए.
  3. सबसे निचे आपको System का option दिखेगा उस पे click कीजिए.
  4. अब आपको Advance मिलेगा उसपे tap कीजिए.
  5. उसमे आपको Reset options मिलेगा उसके उपर click कर दीजिए.
  6. अब आपको Erase all data (factory reset) option मिलेगा use tap कीजिए.
  7. अब आपको एक message दिखेगा जिसमे लिखा है “क्या आप सच में अपने phone को reset करना चाहते है?” वहा निचे Yes का बटन होगा वो दबा दीजिये.

धन्यवाद आपका phone reset होने के लिए रेडी है आपका phone restart होगा ओर आपका सब data delete हो जायगा. ओर फिर से आपका phone नया हो जायेगा.

इसे भी पढ़े:

तो दोस्तों यह था हमारा आर्टिकल Mi/Redmi Phone को Reset kaise kare ? में आशा रखता हु की हमारा article आपको काम आया होगा.

अंत में आपको यह काम का लगा तो इसे share जरुर से कीजियेगा.

धन्यवाद

Share karo Dost!

Leave a Comment