नमस्कार दोस्तों आज हम इन्वेस्टमेंट की बात करेंगे। आज के युग में बढ़ते खर्चे के दौर में सेविंग जरूरी है तो इसीलिए हमको कुछ पैसे अपनी इनकम के हिसाब से इन्वेस्ट करना चहिये। ताकि हमारे आने वाले टाइम में यह पैसा हमको कुछ प्रॉफिट करके दे।
Investment ke types:
1 Fixed Deposit:
फिक्स्ड डिपाजिट में हमें एक बार पैसा इन्वेस्ट करके कुछ निर्धारित समय के लिए छोड़ देना है। जो हमको एनुअल यानि की हर साल 7% से लेकर 9% तक का इंटरेस्ट देगा। इस में कुछ रिस्क नहीं है आपका पैसा बिलकुल सेफ है।
2 Saving Account:
सेविंग अकाउंट बैंक में इन्वेस्ट करने में काम आएगा। ये रोज बरोज पैसा डाल के रखना है पैसा आपका बिलकुल सेफ है। ये इन्वेस्टमेंट आपको 4% से 6.5% तक इंटरेस्ट दे सकता है।
3 Post Scheme:
पोस्ट सेविंग स्कीम ये भारतीय डाक पोस्ट की तरफ से आपको इन्वेस्ट के लिए दो ऑप्शन देती है।
- SIP
- OTI
SIP में आपको मंथली कुल फिक्स अमाउंट आपको देना हैः। OIT में आपको एक ही बार में पुरे पैसे इन्वेस्ट करने है। यह नो रिस्क इन्वेस्टमेंट है यह स्कीम आपको 1 से 5 year में 5.5% से लेकर 6.7% तक इंटरेस्ट देगी।
4 Gold:
गोल्ड इन्वेस्टमेंट भी नॉन रिस्क फैक्टर है इसमें आपको Gold, Silver, Platinum, Diamond, White Gold जैसे ऑप्शन मिल जायेंगे ये हर घर की फर्स्ट इन्वेस्टमेंट की चॉइस होती हैः। ये आपको साल में 10% से लेकर 15% इंटरेस्ट देगा।
5 Real Estate:
रियल एस्टेट यानि जमीन या मकान कोई ऐसी जगह जो हमको नॉन वोरकबले इनकम दे सकती है। ये आपको मार्किट की हिसाब से up-down होता रहता है। ये भी सालाना 8% से लेकर 15% तक का profit दे सकती है।
6 Life Insurance:
लाइफ इन्शुरन्स होता है की जीवन सुरक्षा करने का प्लान जो आपको फ्यूचर सेफ रखे। इसमें आप सिप भी करवा सकते है Jo आपको प्रीमियम के रूप में देना पड़ेगा और ओने टाइम इन्वेस्टमेंट भी जो एक बार देंगे तो भी चलेगा इसके टाइप है Medical Insurance, Term Life Insurance, ULIP वो आपको death के बाद आपके परिवार को मिलेंगे । ये इन्वेस्टमेंट 10% पर एनम तो देंगेः।
7 Bond:
बांड होते है एक तरीके के शेयर जो आपको कुछ हद तक आप कंपनी के भागिदार जाती है। Corporate Bond, Government Bond ये बिलकुल सेफ है। 10% से लेकर 15% तक का per annum इंटरेस्ट देंगे। लॉन्ग पीरियड में 10 से 30 year तक आपको 38% इंटरेस्ट देंगे।
8 Mutual Fund:
म्यूच्यूअल फण्ड आपको आने वाले टाइम के लिए फ्री कर देगा जो आपको कार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी शेयर में इन्वेस्ट करती है। आप इसमें 5 से लेकर 20 साल तक इन्वेस्ट कर सकते है। और ये low risk फैक्टर है। इंटरेस्ट की बात करे तो आपको 18% से 40% तक का इंटरेस्ट देगी।
9 PPF:
Public Provident Fund एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है जो आपको टैक्स money से फ्री कर देगा मतलब ये आपको 1.5 लाख एनुअल तक आप इन्वेस्ट कर सकते है। इसमें आपको टैक्स नहीं लगेगा इंटरेस्ट में भी 7.10% तक मिलेगा।
शेयर इन्वेस्टमेंट एक कंपनी पार्टनर होती है जो आपको उसके शेयर खरीद कर मिलती है। जो आपको प्रॉपर्टी की तरह मिलती है। यह आपको लौ रिस्क फैक्टर में रखना होगा मार्किट उतार चढाव की वजह से आपका पैसा भी ऊपर निचे होता रहेगा। इसमें आपको 5% से लेकर 500% तक का इंटरेस्ट मिल सकता है।
P.S. Agar aap investment ki free book padhna chahte hai to yaha click kare.
ओर पढ़े: Full Form of TRP in Hindi
में आशा करता हु यह इनफार्मेशन आपको काम आएगी और आप जल्द ही अपना इन्वेस्टमेंट सुरु करेंगे।
धन्यवाद।