नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है की PhonePe kya hai? ओर PhonePe Account kaise banaye?
दोस्तों, PhonePe app UPI (Unified Payments Interface) आधारित एक Online Money Transfer app है जिसकी मदद से आप अपने बैंक account से किसी ओर PhonePe यूजर के बैंक account में सिर्फ एक click में money transfer कर सकते है.
दोस्तों, एक बात जानकर खुशी होगी की money transfer करने के लिए PhonePe आपसे या फिर सामने वाले व्यक्ति (जो money receiver है) से कोई भी चार्ज नहीं लेता यह एक फ्री service है जो आपको PhonePe द्वारा दी जा रही है.
PhonePe kya hai? | PhonePe Account kaise banaye?
तो आपने यह तो जान लिया की PhonePe क्या है? तो अब PhonePe account चलाने के लिये क्या होना जरुरी है इसकी बात कर लेते है.
PhonePe Account chalane के liye kya hona jaruri है?
PhonePe UPI app का account चलाने के लिए आपको कोई खास documents की जरुरत नहीं पड़ेगी.
आपको सिर्फ एक मोबाइल नंबर जो की आपके Bank Account से लिंक होना चाहिए. ओर दूसरा आपको अपने Bank account का ATM (Automated teller machine) की जरुरत पड़ेगी.
आप केवल ऊपर बताये गए दो चीज़ से अपना PhonePe account बना सकते है ओर money transfer कर सकते है.
PhonePe Account kaise banaye?
PhonePe app पर accont बनाना काफी आसान है आप हमारे निचे दिए गए steps को follow करके 2 मीन में ही अपना PhonePe अकाउंट बना सकते है.
हम आपको steps बताये उससे पहले आपको जो हमने दो जरुरी चीज़े बताई Mobile no. ओर ATM कार्ड आपके पास होना जरुरी है.
Steps to create account on PhonePe:
- अगर आपके पास Android phone है तो PlayStore पर जाकर PhonePe for Android install कर लीजिये.
- अगर आपके पास iPhone है तो AppStore पर जाकर PhonePe for ios install कर लीजिये.
- PhonePe install हो जाने के बाद PhonePe open कर ले.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर जो की आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसे डाल के OTP से verify करना पड़ेगा.
- मोबाइल नंबर verify हो जाने के बाद आपको अपना Name डाल के अपना पिन दाल न पड़ेगा जिसकी मदद से आप के अलावा आपका PhonePe ओर कोई use ना कर सके.
- अब Create accont पर click कर दीजिये.
धन्यवाद! आपका PhonePe का account बन चूका है.
PhonePe account delete kaise kare? (Permanently)
PhonePe account delete kaise kare उसे पहले हम आपको बता दे की अगर आप अपना existing PhonePe account delete या deactivate करते है तो future आप यह same मोबाइल नंबर से phonepe app को use नहीं कर सकेंगे.
Steps to delete PhonePe account:
- सबसे पहले PhonePe app को open कर लीजिये.
- अब सबसे उपर आपको right side में question mark (?) का icon दिखेगा उसके ऊपर क्लीक करिये.
- अब आपके सामने कई सारे option show होंगे उसमे से My Account and KYC को select कर लीजिये.
- अब My PhonePe Account Details को click कीजिए.
- अब Deleting my PhonePe account पर click कीजिए.
- आपके सामने तीन options है उसमे से I have another PhonePe account पर click कीजिये.
- Scroll down करके निचे चले जाए.
- आपको एक बटन दिखेगा Deactivate PhonePe Account उसे click करे.
थोड़ी ही देर में आपको PhonePe की ओर से मेसेज या फिर call आएगा ओर आपको बताया जायेगा की आपका account कब तक delete हो जायेगा.
तो दोस्तों यह थी PhonePe के बारे में कुछ जानकारी जिसमे हमने आपको बताया की PhonePe kya hai? | PhonePe Account kaise banaye? ओर साथ ही आप अपना PhonePe account कैसे delete कर सकते है.
यह भी पढ़े:
में आशा करता हु की आपको यह जानकारी काम लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो निचे comment करके हमें जरुर से बताइयेगा.
धन्यवाद.