नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेगे की Photo Ka background kaise change kare वैसे तो आपको पता ही होगा की image का background change करना काफी मुस्किल काम है ओर इसके लिए हमें कई software का use करना पड़ सकता है.
पर दोस्त आपको इस बात की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्युकी आज हम आपको एक ऐसी easy trick बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने photo का background remove भी कर सकेंगे ओर अपने photo का background change भी कर सकेंगे.
इस अर्टिकल में हम जो trick share करने जा रहे हे उसके लिए आपको कोई software की जरुरत नहीं पड़ेगी आपको photo का background change करने के लिए सिर्फ एक मोबाइल ओर internet connection की जरुरत पड़ेगी.
हमारा trick इतना easy है की आप अपने Jio phone से भी photo का background change कर सकेंगे.
Photo Ka background kaise change kare:
- सबसे पहले remove.bg इस website को open करले.
- अब Upload Image का बटन है वहा click करके photo select कर लीजिए.
- अब यह website पहले आपके photo में से background को remove कर देगी जो आप Download बटन दबा कर download भी कर सकते है.
- अब जो ऊपर Edit का बटन है उसके ऊपर click कीजिए.
- अब आपके सामने आपके photo का background remove किया हुआ photo दिख रहा होगा ओर right side में आपको कई backgrounds दिख रहे होंगे अगर आपको उनमे से कोई पसंद है तो आप उस पर click करके अपने photo का background set कर सकते है.
- अगर आपको अपना खुद का background use करना है तो select photo का option है उसके ऊपर click कीजिये.
- Background select करने के बाद आप देख रहे होंगे की आपके photo का background change हो चूका है.
- Photo को download करने के लिए आपको अपने photo के निचे Download का बटन दिख रहा होगा उसके ऊपर click कर दीजिए.
- आपका background change किया हुआ photo आपके device में download हो जायेगा ओर आप इसे कई पर भी share कर सकते है.
तो दोस्तों, आज हमने सिखा की Photo Ka background kaise change kare ओर आपने भी अपने pic का background change कर लिया होगा.
यह पढ़े: Phone ki battery life kaise badhaye?
आपका कोई suggestion हो तो हमें निचे comment करके जरुर से बताइयेगा.
धन्यवाद