आज कल हर कोई अपने काम के लिए या किसी टाइम पास के लिए हर कोई What’s App यूज़ कर रहा है। WhatsApp पर कई बार हम ऐसी बाते करते है जो हम किसी और के साथ शेयर करना नहीं चाहते और हम नहीं चाहते की वो chatting कोई और पढ़े।
अब तक WhatsApp में ऐसा कोई security का feature नहीं था। पर हाल ही में WhatsApp ने अपने app में security बढ़ने क लिए एक
update किया है जिसकी मदद से आप अपने WhatsApp में Fingerprint और Pin लॉक लगा सकते है।
तो आज के इस आर्टिकल में में आपको सिखाऊंगा की आप अपने WhatsApp में security lock कैसे use कर सकते हो।
Note: WhatsApp में fingerprint lock enable करने के लिए आप के phone में fingerprint sensor होना चाहिए। और fingerprint sensor enable होना चाहिए। अगर fingerprint sensor enable नहीं है तो आप settings में जाकर इससे enable कर सकते है।
WhatsApp Fingerprint Lock को enable करने के steps :
- 1। Open WhatsApp > tap on the More Options (3 vertical dots from top) > Settings > Account > Privacy।
- 2। Scroll करके निचे जाये और Fingerprint lock option पर click करे।
- 3। Turn on Unlock with the fingerprint ऑप्शन
- 4। अब fingerprint sensor पर touch कीजिये।
- 5। आप वहा पर टाइम भी select कर सकते हो की WhatsApp lock कितनी देर बाद होगा।
WhatsApp Fingerprint Lock को disable करने के steps :
- 1। Open WhatsApp > tap More options (3 verticle dots from top) > Settings > Account > Privacy।
- 2। Scroll to the bottom and tap Fingerprint lock।
- 3। Turn off Unlock with the fingerprint।
आशा करता हु की यह आर्टिकल से आपको अपने WhatsApp की security बढ़ाने में मदद मिली होगी।
धन्यवाद।